जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव होना है। इस वजह से वहां पर सियासी हलचल तेज है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था और कमलनाथ सीएम भ बने थे लेकिन कांग्रेस में बगावत की वजह से कमलनाथ को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी और फिर से बीजेपी सत्ता में आ गई।
शिवराज सिंह सीएम के तौर पर काम कर रहे हैं लेकिन अब विधान सभा चुनाव करीब है। इस वजह से शिवराज सिंह चौहान लगातार जनता का दिल जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।
अभी हाल में पेशाब कांड की वजह से शिवराज सरकार निशाने पर आ गई थी लेकिन अब खुद सीएम पेशाब कांड मामले में डैमेज कंट्रोल में जुट गए है।
दरअसल गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीड़ित आदिवासी दशमत रावत से सीएम आवास पर मुलाकात की। उसे भोपाल बुलाया गया था। यहां शिवराज ने उसके पैर पखारे, टीका किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। माना जा रहा है कि शिवराज ने डैमेज कंट्रोल करने की पूरी कोशिश है।
चुनाव नजदीक होने की वजह मुख्यमंत्री ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि सीएम शिवराज ने पीडि़़त युवक को गणेशजी की प्रतिमा भी भेंट की है।
श्रीफल और वस्त्र भी दिए हैं। गौरतलब हो कि सीधी पेशाब कांड मामले में बीजेपी सरकार निशाने पर आ गई थी और कांग्रेस लगातार आदिवासी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगा रही है। इतना ही नहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शिवराज सरकार पर हमला बोला था।
राहुल ने कहा था, भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे है। मध्य प्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफऱत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है। अब देखना होगा कि जनता चुनाव में बीजेपी या फिर कांग्रेस किसर पर भरोसा जताती है।