Wednesday - 30 October 2024 - 3:20 PM

क्या लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रिकेट ट्रायल में हुई धांधली? पढ़े पूरी रिपोर्ट

दरअसल क्रिकेट के नाम पर अपने ही देश में जमकर धांधली होती है। कभी आईपीएल खेलाने के नाम पर तो कभी रणजी में चयन को लेकर कुछ लोग पैसा बनाने के काले धंधे में लगे हुए है।

ये वो लोग होते हैं जो क्रिकेट के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। इनके जाल में जो फंसता उसका करियर बर्बाद हो जाता है। इतना ही एक झटके उस युवा क्रिकेट का सपना चकनाचूर हो जाता है।

क्रिकेट के नाम पर फॉर्ड करना कोई नई बात नहीं है। क्रिकेट के नाम पर एक और ताजा मामला सामना आया है। ये मामला है लखनऊ विश्वविद्यालय में क्रिकेट के ट्रायल को लेकर है।

इस ट्रायल को लेकर अब सवाल उठ रहा है। कहा जा रहा है इस ट्रायल के नाम पर बड़ा खेल किया गया है। दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय के ट्रालय को लेकर इसलिए सवाल उठा रहा है क्योंकि कहा जा रहा है कि खिलाडिय़ों को अंधेरे में रखा गया और बगैर कोई ठोस सूचना के लिए ये ट्रायल करा दिये गए है।

इतना ही नहीं ट्रायल लेने वालों में कोई बड़ा नाम नहीं था और अपने चहेतों को चोरी छुपे ट्रायल कराकर टीम बनाकर कानपुर खेलने के लिए रवाना कर दिया गया है। ऐसे ट्रायल कराने वाले खिलाडिय़ों के निशाने पर आ गए है। इतना लखनऊ विश्वविद्यालय के स्पोट्स चेयरमैन और चयनकर्ताओं पर सवाल उठा रहा है। इस बारे में जुबिली पोस्ट ने लखनऊ विश्वविद्यायल से संपर्क करने की कोशिश लेकिन हो नहीं सका है।

खिलाडिय़ों को आरोप है कि इन लोगों की मिलीभगत से टीम का चयन हुआ और अपने चहेतो टूर्नामेंट खेलाने के लिए टीम रवाना कर दी गई। हालांकि चुनी हुई टीम पहले मैच में जानपुर से पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

जुबिली पोस्ट ने इस पूरे मामले पर खिलाडिय़ों से बात की तो पता चला कि उनको पता ही नहीं चला कि कब ट्रायल हो गया है। उनके अनुसार पिछले साल अखबारों में सूचना आती थी लेकिन इस बार बगैर सूचना के ही आनन-फानन में ट्रायल करा दिया गया है। खिलाडिय़ों को कहना है कि लखनऊ विश्वविद्यालय अपनी वेवसाइड्स पर एक छोटी सूचना दी थी लेकिन अखबार न देना उनकी नियत सवाल उठ रहा है।  खिलाडिय़ों ने इस ट्रालय को लेकर लखनऊ विश्वविद्यायल के स्पोट्र्स चेयरमैन रूपेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

 

इतना ही खिलाडिय़ों ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाया है। एक खिलाड़ी ने जुबिली पोस्ट को बताया कि पिछली बार जब ट्रालय लिया गया था तब इंटरनेशनल प्लेयर ट्रायल लेते थे लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ और मामूली चयनकर्ताओं को बुलाकर ट्रालय करा दिया गया है।

 उन्होंने इस पूरे मामले पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर चयन में हुई धांधली से अवगत भी कराया लेकिन अभी तक खिलाडिय़ों को न्याय नहीं मिल सका है। खिलाडिय़ों ने रजिस्टार को पत्र लिखकर शिकायत की है। अपनी शिकायत में खिलाडिय़ों ने कहा कि  लखनऊ विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम का चोरी-छिपे सेलेक्शन ट्रायल विश्वविद्यालय के मैदान में हुआ और मैदान में क्रिकेट से सम्बन्धित कोई भी इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था।

ट्रायल में जिन सेलेक्टर को बुलाया गया वे भी चर्चित नहीं थे और को ही टीम रवाना होकर कानपुर पहुंच गई है इस टीम में बिना फार्म भरे ही खिलाड़ियों को फार्म का पैसा लेकर जो कि रु0 1 00//- था, उन्हें तत्काल फार्म भरकर टीम में सेलेक्ट कर कानपुर भेज दिया गया, जबकि पिछली बार प्रदेश के दो नामचीन रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों ने ट्रायल लिया था और केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बाकायदा तीन दिवसीय कैंप हुआ था एवं उसके बाद ही खिलाड़ी चयनित हुए थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com