जुबिली न्यूज डेस्क
अक्सर प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए अनोखे तरीके का प्रयोग करते है. इसी कड़ी में अमेरिका में एक प्रेमी को टाइटैनिक फिल्म की तर्ज पर प्रप्रोज करना बेहद भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, अपलोड किए गए एक वीडियो में प्रेमी समुद्र में अपनी प्रेमिका को नाव के डेक पर खड़े होकर शादी के लिए फिल्मी तरीके से प्रपोज करना चाहता था.
टाइटैनिक मूवी की याद दिला रहे इस प्रपोजल में जैसे ही प्रेमी अपनी जेब से इंगेजमेंट रिंग निकालता है तो रिंग उसके हाथ से फिसलकर समुद्र में गिर जाती है. प्रेमी के हाथों से समुद्र में गिरी रिंग को देखकर उसकी प्रेमिका की हंसी छूट गई.
रिंग को निकालने के लिए प्रेमी ने किया ये काम
समुद्र से रिंग को निकालने के प्रयास में प्रेमी पानी में छलांग लगा देता है. रिंग वापस लाकर वह एक बार फिर अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज करता है जिसे उसकी प्रेमिका झट से मान लेती है. यह पूरा वीडियो एक कैमरे में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जहां रिलेशनशिप से जुड़ी कई बातें ट्रेंड करने लगती हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो में प्रेमिका का अपने प्रेमी के लिए प्यार देखते ही बन रहा था. वीडियो में प्रेमी दुखी भी दिखाई दे रहा है क्योंकि उसने जो प्लान बनाया था वैसा नहीं हो सका.
A man plunges into the water as a proposal attempt goes terribly wrong. https://t.co/LzE6qeqeQu pic.twitter.com/BIFpHmSHVj
— CNN (@CNN) November 30, 2022