जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासन तेज हो गया है। बिहार में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी लगातार नीतीश सरकार के साथ साथ मोदी को भी लगातार घेर रही है।
तेजस्वी यादव लगातार मोदी सरकार पर हमलावार है और नीतीश पर लगातार बरस रहे हैं।
उधर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद लगातार एक्टिव है। हाल में उन्होंने आरजेडी के टिकट बटवारे में अहम रोल अदा किया था लेकिन अभी तक वो चुनाव प्रचार में नजर नहीं है। लालू यादव के चुनाव प्रचार में नजर नहीं आने पर जेडीयू ने सवाल उठाया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद को नजरबंद किया गया है।
के अबतक चुनाव प्रचार में नहीं जाने पर जदयू ने सवाल खड़ा किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद को नजरबंद किया गया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नहीं चाहते हैं कि लालू प्रसाद चुनाव प्रचार करें। राजद अध्यक्ष स्वस्थ्य हैं। पार्टी के टिकट बंटवारे में सक्रिय रहे हैं। आज भी देर रात तक अपने आवास पर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं। हालांकि जेडीयू के इस आरोप पर अभी तक आरजेडी की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है।
नीतीश ने जब से लालू का साथ छोड़ा है तब से वहा पर दोनों दलों के बीच बयानबाजी लगातर बढ़ रही है। आरजेडी लगातार नीतीश पर हमला बोल रही लेकिन कुछ मौकों पर बच रही और डायरेक्ट नीतीश पर निशाना साधने से बच रही है। वही बीजेपी लगातर लालू राज को जंगलराज कहती रही और नीतीश भी यही कहते हैं लेकिन