जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. एडवेंचर इंसान से क्या-क्या न करवा डाले. रूस में एक युवक ने एडवेंचर के नाम पर जो किया उसे सुनकर ही रूह काँप जायेगी. युवक ने सेलो टेप से खुद को हेलीकॉप्टर से चिपकवाया और हेलीकॉप्टर हवा में उड़ गया. यह रोमांच जान भी ले सकता था मगर इत्तफाकन सेलो टेप ने धोखा नहीं दिया और वह सुरक्षित ज़मीन पर लौट आया.
रूस के 25 साल के युवक नमितोव ने खुद को सेलो टेप से हेलीकाप्टर से चिपकवाया और उड़ान भरवा दी. उसे किसी भी चीज़ से बंधा नहीं गया था. सुरक्षा का कोई उपाय नहीं किया गया था. यह सेलो टेप अगर उखड़ जाता तो इस युवक के जिन्दा बच पाने को कोई सम्भावना नहीं थी.
हेलीकाप्टर उड़ा और सुरक्षित लैंड भी कर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने नमितोव को शाबाशी भी दी लेकिन इसका वीडियो वायरल होते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. हेलीकाप्टर को उड़ा रहे 31 साल के एलेग्ज़ेन्डर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया. जांच कमेटी गठित कर दी गई है इस कमेटी की रिपोर्ट पर उसका भविष्य तय होगा.
यह भी पढ़ें : स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के पास मिले 194 मगरमच्छ
यह भी पढ़ें : छत से कैसे गिरा धर्मेन्द्र जिसने भी सुना वह सन्न रह गया
यह भी पढ़ें : भारतीय कम्पनी की कोरोना वैक्सीन खरीद में राष्ट्रपति पर लगा भ्रष्टाचार का इल्जाम
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ारों के व्यापारी फिर पहुंचे मुख्यमंत्री के दरवाज़े
वायरल वीडियो भी यह साबित करता है कि नमितोव को बगैर किसी सेफ्टी उपकरण का इस्तेमाल किये इतना बड़ा रिस्क लिया गया, अगर सेलोटेप उखड़ गया होता तो क्या होता? रही सही कसर नमितोव ने यह कहकर पूरी कर दी कि ज़िन्दगी तो एक बार ही मिलती है फिर डरकर क्या जीना?