जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस कस्टडी में युवक के मौत का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रेटर नोएडा की पुलिस पर मृतक के भाई ने अपने भाई की पुलिस चौकी में हत्या करने का आरोप लगया है। इस बीच नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा की चिपियाना पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा में तैनात पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा की चिपियाना पुलिस चौकी की पुलिस एक युवक को किसी केस के मामले में पूछताछ के लिए चौकी पर लाई थी। बीती रात हिरासत में लिए गए युवक की ग्रेटर नोएडा पुलिस की कस्टडी में ही मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा में हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तैनात नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के अफसर इस घटना को आत्महत्या बताने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
ग्रेटर नोएडा पुलिस की कस्टडी में मरने वाले युवक का नाम योगेश है। योगेश मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला था। ग्रेटर नोएडा पुलिस के पास बलात्कार का एक मामला लखनऊ से ट्रांसफर होकर आया था। उस मामले में योगेश को आरोपी बनाया गया है। उसी केस के मामले में ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने योगेश को कस्टडी में ले रखा था। जिसके दौरान युवक की मौत हो गई
पुलिस चौकी में हुई हत्या
इस मामले में मृतक योगेश के भाई जितेंद्र ने ग्रेटर नोएडा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई को ग्रेटर नोएडा पुलिस घर से उठाकर चिपियाना चौकी पर लाई थी। पुलिस की एक दरोगा ने उसके भाई को छोड़ने के लिए ₹5 लाख मांगे थे। उसमें से ₹50 हजार दे दिए और ₹1 हजार शराब के नाम पर दे दिए। तथा चार लाख रुपए बृहस्पतिवार की सुबह देने को कहा था। उसका आरोप है कि बुधवार तथा बृहस्पतिवार की रात को पुलिस वालों ने उनके भाई की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें-ADR Report: छठें चरण के चुनाव में 162 में से 59 उम्मीदवार धनबली, 23 प्रतिशत पर आपराधिक मामले
पूरी चौकी सस्पेंड
इस बीच नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लेते हुए ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित चिपियाना पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है। ग्रेटर नोएडा में तैनात DCP श्रीमती सुनीति सिंह ने कहा कि इस मामले में जल्दी ही ठोस कार्रवाई की जाएगी।