Monday - 28 October 2024 - 3:37 PM

वार्नर का करियर जितना शानदार उतना ही विवादों से भरा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हमेशा बल्लेबाजों की वजह से मजबूत रहा है। एलन बॉर्डर हो या फिर मार्क टेलर अथवा स्टीव वॉ और मार्क वॉ जैसे खिलाड़ी कंगारू क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए याद किए जाते हैं।

दरअसल डेविड वॉर्नर अपने करियर का आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। इतना ही नहीं वन डे करियर को भी उन्होंने अलविदा कह दिया है।

उनके संन्यास ऐलान से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस काफी निराश है। हालांकि वो टी20 क्रिकेट में अपना जौहर दिखाते रहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके करियर की आखिरी रेड बॉल सीरीज होगी।

  • वॉर्नर ने दिसंबर, 2011 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था
  • वॉर्नर ने अब तक अपने करियर में 111 टेस्ट खेल लिए हैं
  • 203 पारियों में उन्होंने 44.58 की औसत से 8695 रन बना लिए हैं
  • उन्होंने 26 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं
  • 335* रनों का हाईएस्ट स्कोर है
  • टेस्ट में वॉर्नर ने 69 छक्के और 1025 चौके जड़े है
  • हालांकि इससे पहले 2009 में वो अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर चुके थे


वार्नर का क्रिकेट करियर जितना अच्छा रहा है उतना विवादों से उनका नाता खूब रहा है। साल 2018 केपटाउन टेस्ट कौन भूल सकता है जब वॉर्नर गेंद से छेड़छाड़ करने का बड़ा आरोप लगा।

इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बदनामी तब और हुई जब इसमें बेनक्रॉफ्ट के अलावा स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी शामिल थे। इनमें से वार्नर को सबसे कड़ी सजा मिली।

उनको आगे कप्तानी करने से रोक दिया गया और ये बैन आजीवन लगा रहा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी फिर वार्नर नहीं कर सके और एक साल का क्रिकेट खेलने से भी बैन लगा। हालांकि बैन हटने के बाद उन्होंने धमाकेदार खेल दिखाया और विवादों को पीछे छोड़ दिया। विश्व क्रिकेट में बेहद कम बल्लेबाज होते हैं जो क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में शानदार क्रिकेट खेलते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com