नाटिंघम। सलामी बल्लेबाजी डेविड वार्नर (166) के तूफानी शतक और उस्मान ख्वाजा (89) तथा कप्तान आरोन पिंच (53) के बेहतरीन अर्धशतकों से गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को गुरुवार को 48 रन से पराजित कर आईसीसी विश्व कप की अंक तालिका में 10 अंकों के साथ टॉप पर अपना स्थान पक्का कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वार्नर और ख्वाजा ने तूफानी खेल दिखाया
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 381 रनों का बड़ा स्कोर बनाकर बांग्लादेश को परेशानी में डाल दिया था। वार्नर ने 174 गेंदों में 14 चौकों और पांच छक्कों जडक़र 166 रन की अहम पारी खेली।
आखिर क्यों हारा बांग्लादेश
बांग्लादेश ने शुरुआती ओवरों में कंगारुओं को अच्छे से काबू में किया था लेकिन 40 ओवर के बाद मैच की कहानी बदल गई। बांग्लादेश ने 10 ओवर में 100 से ज्यादा रन लूटा दिये थे। इसके बाद से उसके हाथ मैच निकल गया था। बांग्लादेश जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही।
शाकिब और तमीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गलत समय पर आउट होने से बांग्लादेश की टीम दबाव में आ गई। मुशफिकुर रहीम ने 97 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 102 रन ठोंक कर अपनी टीम को कुछ राहत दी लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस हार से बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती है।