जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार की राजधानी पटना में कई दिन से अपनी मांगों के लिए आन्दोलन कर रहे वार्ड सचिवों ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर ज़बरदस्त हंगामा किया. पुलिस ने उन्हें मनाकर हटाने की काफी देर तक कोशिश की लेकिन वह नहीं माने तो उन पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज से उग्र वार्ड सचिवों ने पथराव कर दिया, हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. इसके बाद भी स्थिति काबू में नहीं आई तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिन से यह वार्ड सचिव पटना के गर्दनीबाग में अपनी नियुक्ति को स्थाई करने की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं. जिन वार्ड सचिवों को हटाने का आदेश हुआ है उस आदेश को वापस लेने और अपने बकाया पैसे का भुगतान कराने की मांग को लेकर वह आन्दोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि काम के एवज़ में वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए.
आन्दोलन के दौरान उन्हें सूचना मिली कि सरकार ने वार्ड सचिवों की नियुक्ति रद्द कर दी है तो आंदोलित वार्ड सचिव बीजेपी दफ्तर के पास पहुँच गए और नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामा बढ़ने लगा तो बीजेपी दफ्तर का गेट बंद कर दिया गया. गेट बंद होते ही वार्ड सचिव उग्र हो गए. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वार्ड सचिवों को पीछे ढकेला और उन्हें समझाने की कोशिशें कीं. वह नहीं माने तो उन पर लाठीचार्ज कर दिया.
लाठीचार्ज के बाद तो बीजेपी दफ्तर के बाहर युद्ध का मैदान बन गया. पुलिस लाठी चला रही थी तो वार्ड सचिव पथराव कर रहे थी. वाटर कैनन से पानी फेंकने का भी असर नहीं हुआ तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
यह भी पढ़ें : BJP विधायक ने भीड़ जुटाने के लिए कम्बल और घड़ी का दिया लालच लेकिन फिर…
यह भी पढ़ें : लखनऊ में तैयार होगी ब्रह्मोस मिसाइल
यह भी पढ़ें : सत्ता के लिए ब्राह्मणों को साधने की कोशिश में जुटी बीजेपी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …