Friday - 25 October 2024 - 8:15 PM

कमाना चाहते है 80 हजार रुपये, तो रेलवे के साथ मिलकर करें ये काम

जुबिली न्यूज डेस्क 

रेलवे में नौकरी कौन नहीं करना चाहता, लेकिन आज के टाइम में नौकरी मिलना थोड़ा कठिन हो गया है. लेकिन अगर ऐसे में आपको रेलवे के साथ मिलकर कमाई करने का मौका मिल जाए तो ये क्या किसी नौकरी से कम है. आप भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम के साथ जुड़ कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

बता दें कि भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी IRCTC को रेलवे टिकट बनाने के लिए एजेंट बनना होता है, यानी की आपकी पॉजिशन रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट की होगी. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको बस करना ये होगा कि टिकट एजेंट बनना होगा.

जिस तरह रेलवे काउंटरों पर क्लर्क टिकट काटते हैं, उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होगा. इसमें टिकट काटने पर एजेंट को कमीशन मिलता है. इसके जरिए एजेंट ई- दरअसल, आईआरसीटीसी के एजेंट बन कर कई लोग अच्छी-खासी रकम कमा रहे हैं.टिकट बुक कर सकते हैं.

कमीशन के तौर पर होती है कमाई

एजेंट को एक नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर 20 रुपये प्रति टिकट और एसी क्लास का टिकट बुक करने पर 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता है. इसके अलावा टिकट की कीमत का एक फीसदी भी एजेंट को ही दिया जाता है.

IRCTC का एजेंट बनने का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टिकट बुक करने की कोई लिमिट नहीं है. महीने में आप चाहे जितनी मर्जी उतनी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प मिलता है. एक एजेंट के तौर पर आप ट्रेन के अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं.

बचा सकते हैं 80,000 रुपये तक

ऐसे तो आपकी कमाई आपके द्वारा बुक की गई टिकट के हिसाब से होती है. इसलिए एक महीने में जितने टिकट बुक कर सकते हैं, उसकी कोई सीमा नहीं है. अगर महीने में अच्छी बुकिंग मिल जाए तो एक एजेंट प्रति माह 80,000 रुपये तक की रेगुलर इनकम हासिल कर सकता है.

ये भी पढ़ें-आधार को पैन से लिंक करना है जरूरी, नहीं किया तो रुक जाएंगे कई काम

अगर काम कम हुआ या मंदा रहा तब भी औसतन 40-50 हजार रु की कमाई की जा सकती है. अगर आप एक साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं तो IRCTC को 3,999 रुपये की फीस भरनी होगी, जबकि दो साल के लिए यह चार्ज 6,999 रुपये है. वहीं, एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी.

ये भी पढ़ें-Karnataka Elections को लेकर कांग्रेस के 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आई सामने

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com