जुबिली न्यूज डेस्क
क्रूज ड्रग्स केस में चर्चा में आए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एनसीपी नेता व मंत्री नवाब मलिक के कई खुलासों के बाद से वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
वहीं धन उगाही के आरोपों की मुंबई पुलिस द्वारा जांच शुरू किए जाने के बाद वानखेड़े के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस बीच उन्होंने गुरुवार को बंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की।
लेकिन अदालत ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया। अदालत में महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि अगर एनसीबी अधिकारी को गिरफ्तार किया जाएगा तो उससे 72 घंटे यानी तीन दिन पहले ही उन्हें इस बारे में सूचना दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : पकड़ा गया आर्यन केस का NCB का गवाह किरण गोसावी
यह भी पढ़ें : पीके की दो टूक, गलतफहमी में जी रहे राहुल, कहीं नहीं जाने वाली भाजपा
मालूम हो कि महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक-एक कर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए हैं, जिनमें बड़ी बॉलीवुड हस्तियों से उगाही का आरोप भी शामिल है।
मुंबई पुलिस ने भ्रष्टाचार से जुड़े चार मामलों में वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इसके बाद से यह आशंका थी कि समीर वानखेड़े को मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।
यह भी पढ़ें : योगी बोले-PAK की जीत का जश्न मनाने वालों पर होगा देशद्रोह का केस
यह भी पढ़ें : वानखेड़े की पत्नी का उद्धव को खुला पत्र, आज बाला साहेब होते तो…
मुंबई पुलिस ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर पर लगे आरोपों की जांच के लिए 4 सदस्यों वाली एक टीम का भी गठन कर दिया है जो, सारे मामलों की जांच करेगी।
वानखेड़े पर यह भी आरोप है कि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को छोडऩे के एवज में 25 करोड़ की डील पर बातचीत जारी थी। आर्यन केस में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर साइल ने बीते दिनों हलफनामे में यह दावा किया था कि आर्यन को छोडऩे के लिए 25 करोड़ की डील हो रही थी, जिसमें 18 करोड़ पर सहमति बन गई थी। इसमें से 8 करोड़ रुपये समीर को दिए जाने थे।
यह भी पढ़ें : वानखेड़े की पत्नी का उद्धव को खुला पत्र, आज बाला साहेब होते तो…
यह भी पढ़ें : दुनिया में पहली बार जारी हुआ ‘एक्स’ लिंग के साथ पासपोर्ट