Saturday - 2 November 2024 - 6:34 PM

गांधी जयंती पर केडी सिंह से हुई वॉक रेस

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। देश में हर साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के तौर पर मनाया जाता है।

यूपी खेल विभाग के क्षेत्रीय खेल कार्यालय की तरफ से दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पांच किमी पुरुष और महिला पैदल चाल (वॉक रेस) आयोजित हुई । केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मेनगेट से सुबह 6:30 बजे से वॉक शुरू हुई।

रेस का उद्घाटन प्रातः 6.30 बजें  अजय कुमार सेठी, क्षेत्रीयक्रीडाधिकारी, लखनऊ मण्डल के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

रेस में 71 बालक एवं 52 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। रेस उपरान्त प्रातः 8.00 बजें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्व.लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा किये गयेअमूल्य योगदान पर व्याख्या व्यक्त की गयी।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि  पीएन पाठक,   विधायक, कुशीनगर के कर कमलों द्वारा प्रथम से लेकर छः स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओ को पुरस्कार वितरित किया गया।

इसके पश्चात   विधायक  द्वारावा लीवाल ग्राउण्ड, क्रिकेट ग्राउण्ड एवं अन्य स्थल पर स्वच्छ भारत अभियान केअन्तर्गत झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की तथा खिलाड़ियों एवं अन्य प्रशिक्षकों को अवगत कराया गया कि स्टेडियम को स्वच्छ रखा जाये।

इस अवसर पर बी.आर.वरूण, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ,  राजेश कुमार गौड़,  रिजवान, अनूप कुमार यादव,   विभा श्ंह, मो0रियाज एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा समस्त कार्यालय स्टाफ आदि उपस्थित थे।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com