स्पेशल डेस्क
मुस्लिम देशों में महिला खिलाडिय़ों को लेकर हमेशा विवाद देखने को मिलता है। इतना ही नहीं अगर कोई मुस्लिम देश की महिला खिलाड़ी मैदान पर उतरती है तो उसकी पोशाक पर लोगों का खास ध्यान जाता है। इतना ही नहीं उनके खेल के देखने के लिए अच्छी खासे दर्शक देखने पहुंचते हैं।
जॉर्डन में एक महिला फुटबॉल मुकाबला देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ थी लेकिन मैच के एक महिला फुटबॉलर का हिजाब किसी वजह से खुल गया। इसके बाद बेहद चौंकाने वाली घटना देखने को मिली जब दूसरे खिलाडिय़ों ने इस महिला खिलाड़ी के हिजाब खुलने के फौरनबाद उसे दूसरी टीम की महिला खिलाड़ी घेरा बनाकर चारों ओर से घेरकर उस हिजाबी फुटबॉलर को प्रोटेक्ट किया।
JUST BEAUTIFUL.
Opponents huddle up around a Hijabi footballer in order to protect her from showing her hair. pic.twitter.com/O5aC84AhmN
— Shuaib Ahmed (@Footynions) October 13, 2019
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वूमन क्लब चैम्पियनशिप में ये मुकाबला शबाब-अल-ऑर्डन क्लब और अरब ऑर्थोडोक्स क्लब के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था तभी यह घटना घटी। उधर इस वीडियो को देखकर इस महिला खिलाडिय़ों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि मुस्लिम देशों में महिलाओं के पर्दा को लेकर खास ख्याल रखा जाता है।