जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधनसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हुआ । पहले चरण में राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए है। जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा और मथुरा शामिल हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक होने की खबर है।
राज्य उत्तर प्रदेश की विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर गुरुवार शाम 6 बजे तक औसतन 58.25 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
किस जिले में कितनी वोटिंग हुई
- आगरा- 58.02 फीसदी
- अलीगढ़-57.25 फीसदी
- बागपत-61.25 फीसदी
- बुलंदशहर-60.57 फीसदी
- गौतमबुद्धनगर-53.48 फीसदी
- गाजियाबाद-52.43 फीसदी
- हापुड़-60.53 फीसदी
- मथुरा-59.34 फीसदी
- मेरठ-58.97 फीसदी
- मुजफ्फरनगर-62.09 फीसदी
- शामली-66.14 फीसदी
पहले चरण के चुनाव में पश्चिमी यूपी की जिन सीटों पर मतदान हुआ है उसे जाट बेल्ट या गन्ना बेल्ट कहा जाता है। यहां भाजपा ने 17 जाट उम्मीदवारों को टिकट दिया है, वहीं समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने 12 और 6 जाट लोगों को उम्मीदवार बना कर मैदान में उतारा है।
इस चुनाव में आरएलडी और सपा गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश किसान आंदोलन का गढ़ रहा है। ऐसे में मतदान के इस चरण पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
बीते विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2017 में भाजपा ने इस इलाके की 58 सीटों में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी।