जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग शुरू होने पर पीएम मोदी समेत कई राजनेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है वहां पर लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की है.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि ‘पहले तीन चरण में आपने (मतदाताओं ने) दिखाया है कि तानाशाही ताक़तों से लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट कर रहे हैं.’ पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ”लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मज़बूत करें!
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ”पहले तीन चरण में आपने (मतदाताओं ने) दिखाया है कि तानाशाही ताक़तों से लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट कर रहे हैं. 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर न्याय के हक़ में वोट करें. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है.
उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से अपील करता हूं. आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचें, गरीब कल्याण जिसकी सर्वोच्च प्राथमिकता हो.
कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया अपने एक वोट से बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत, भ्रष्टाचार और अन्याय का अंत करें. अपने वोट की ताक़त को पहचानें. कांग्रेस को वोट दें. हाथ बदलेगा हालात.”लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 88 और तीसरे चरण में 93 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं.