Wednesday - 30 October 2024 - 2:32 AM

राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, सपा MLA मनोज पांडे का इस्तीफा

राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान आज हो रहा है। हालांकि 56 में से 41 सीटों को लेकर किसी तरह का बवाल नहीं हुआ और 41 सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है लेकिन अब बची हुई 15 सीटों के लिए घमासान हो रहा है।

हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के 15 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। यूपी में सपा और बीजेपी के बीच नजदीकी मुकाबला देखने को मिल रहा है जबकि कर्नाटक और हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीट पर 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होना है।

ऐसे तो सपा का पलड़ा भारी है लेकिन अखिलेश यादव काफी सतर्क है और चाहते हैं कि सपा से जया बच्चन रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को आसानी से जीत मिल जाये लेकिन ये इतना आसान नहीं लग रहा है क्योंकि विधायकों के पाला बदलने का डर भी सता रहा है।

बीजेपी की तरफ से आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ मैदान में हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर वोटिंग है. इस सीट पर दो उम्मीदवार मैदान में हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com