जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। दिल्ली की ‘मिनी सरकार’ चुनने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग बड़ी तादाद में अपने घरों से निकल रहे हैं और मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं।
बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा जरूर कर रहे हैं लेकिन अब देखना होगा कि जनता किसको चुनती है।
मतदान केंद्रों पर युवाओं से लेकर बुजुर्गों के पहुंचने की खबर है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी लाइन देखने को मिल रही है। एमसीडी निकाय चुनाव में 250 वार्ड से कुल 1349 उम्मीदवार अपना दावा ठोंक रहे हैं।
दिल्ली के 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो जायेगा। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95,458 है दिल्ली नगर निगम दुनिया के सबसे बड़े निकायों में से एक है।
एमसीडी चुनाव को लेकर बुजुर्ग वोटर्स भी बढ़चढक़र हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं। सुबह-सुबह ही 95 साल के गोपीचंद ने सिविल लाइंस इलाके के उस पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला है।
इस दौरान मीडिया के लोगों ने उनकी तस्वीरे कैमरे में कैद कर ली। वहीं सीएम केजरीवाल से लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा समेत कई दिग्गजों ने वोट डाला है। सभी ने मतदान करने के लिए लोगों से अपील की है।
डॉक्टर हर्षवर्धन ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग राजनीतिक मूल्यों के नाम पर सत्ता में आए, वे लोग आज भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े पहाड़ों पर बैठी है। दिल्ली की जनता ने एमसीडी में बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल, पांच साल की सरकार का कामकाज देखा है. दिल्ली की जनता घर से निकलकर अपने विवेक का इस्तेमाल कर मतदान करेगी।