जुबिली स्पेशल डेस्क
मिजोरम की सभी 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है जबकि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 20 पर पहले चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं।
इस वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 16 विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां महिलाओं की भूमिका काफी अहम है। दरअसल यहां की महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है।
आंकड़ों के अनुसार पहले चरण की 20 सीटों पर 19,93,937 पुरुष मतदाता, 20,84,675 महिला मतदाता और 69 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले चरण में कुल 40,78,681 मतदाता हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीटों की संख्या 90 है।
राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हो रही है। पहले चरण में 20 सीटों पर तथा दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में आज वोटिंग हो रही है।