जुबिली स्पेशल डेस्क
अलवर। राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राज्य में 200 सीटें लेकिन हाल में एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी के निधन की वजह से वोटिंग नहीं करायी जा रही है।
इस वजह से 199 सीटों पर वोटिंग हो रही है। हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम मशीन की तकनीकी खराबी की वजह से कुछ देर वोटिंग नहीं हो सकी है लेकिन अब सब जगह शुरू हो गई और लोग शन्ति के साथ अपना वोट डाल रहे हैं।
स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि शहर के नैनवा रोड संस्कृत स्कूल के बूथ 60 पर 29 मिनट तक रुका रहा मतदान. आधा दर्जन बूथ पर तकनीकी खराबी आ गई थी उसको दुरुस्त कर दिया गया है और वहां पर मतदान जारी है।
कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन ये तो तीन दिसम्बर को पता चलेंगा कि किसकी वहां पर सरकार बन रही है।
राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। इस बीच सचिन पायलट का एक बयान एकाएक चर्चा में आ गया है जिसमें वो साफ कह रहे हैं कि सरकार तो हम ही बनायेंगे और इसको लेकर वो पूरी तरह से आश्वस्त हैं। वहीं सीएम के चेहरे को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है।
#WATCH | Rajasthan Elections | Voters queue up at a polling station in Kota South Assembly constituency; voting for the state assembly election began at 7 am. pic.twitter.com/1aCi4iBnx5
— ANI (@ANI) November 25, 2023
इसी बीच उनको लेकर दिए गये बयानों पर उन्होंने कहा, छोड़िए कि किसने क्या कहा, आइये सब लोग मिलकर सरकार बनाते हैं। हम लोग यहां पर रिवाज बदलने आए हैं। जो जनता का निर्णय होता है वो सबसे संजीदा होता है. मुझे भरोसा है कि जनता पिछले 5 साल में हमारे काम को देखेगी और हमको जिताएगी। उन्होंने देश के जाने-माने न्यूज चैनल से खास बातचीत में कहा कि ‘राजस्थान में हम सभी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। पब्लिक जानती है किसने काम किया है।
आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है। आपका एक वोट आने वाले पांच साल के लिए प्रदेश के विकास की गति और दिशा तय करेगा।
मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने क्षेत्र व प्रदेश की उन्नति एवं खुशहाली के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेकर एक सशक्त व जनकल्याणकारी… pic.twitter.com/WzPK7cdqcG
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 25, 2023
फोटो किसका बड़ा है और पोस्टर में किसका चेहरा है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। चुनाव के बाद हाई कमान तय करेगा कि कौन लीडर बनेगा।
‘ उनके इस बयान से एकाएक राजस्थान कांग्रेस में हलचल पैदा हो सकती है क्योंकि कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव में अशोक गहलोत के चेहरे पर पूरा चुनाव लड़ा है।
इतना ही नहीं हर जगह उनका ही फोटो, पोस्टर और बैनर में लगा दिखा है। ऐसे में अब देखना होगा कि अगर कांग्रेस वहां पर दोबारा आती है तो क्या सीएम चेहरे को लेकर रार होती है या फिर अशोक गहलोत पर ही कांग्रेस भरोसा दिखायेंगी।