जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पंजाब विधानसभा के चुनाव अब 20 फरवरी को होंगे. चुनाव आयोग ने सोमवार को यह एलान करते हुए बताया कि पंजाब के विधानसभा चुनाव 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को होंगे. मतगणना की तारिख में कोई फेरबदल नहीं किया गया है. मतगणना पूर्व निर्धारित 10 मार्च को ही होगी.
पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों को छह दिन आगे बढ़ाने की अपील खुद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग से की थी. चन्नी ने आयोग से कहा था कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जी की जयंती है. इस दिन अनुसूचित जाति के लोग वाराणसी जाते हैं. चन्नी के अलावा भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल की भी यही राय थी कि चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी जाये. चुनाव आयोग ने सभी दलों की अपील के मद्देनज़र मतदान की तारीख 14 की जगह 20 फरवरी तय कर दी.
पंजाब में अनुसूचित जाति के 20 लाख लोगों के होने की वजह से मुख्यमंत्री को आयोग से यह अपील करनी पड़ी क्योंकि श्रद्धालुओं के जाने का सिलसिला 10 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तह चलता रहेगा. 14 फरवरी को चुनाव होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग वोट ही नहीं डाल पाएंगे.
यह भी पढ़ें : फिलिपीन्स खरीदेगा भारत से सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल
यह भी पढ़ें : 70 फीसदी तेज़ी से फैल रहा है ओमिक्रान
यह भी पढ़ें : सिंगर बनाने के नाम पर लड़की को किया किडनैप मगर…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए