स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर युवा मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया। लखनऊ में पांचवें दौर के लिए सोमवार को मतदान हुआ।
जुबिली पोस्ट और रितिक स्पोट्र्स की तरफ से चलाये गए मतदाता जागरूकता अभियान में लखनऊ के लोगों ने बढक़र चढक़र हिस्सा लेते हुए वोट की सेल्फी जुबिली पोस्ट से साझा की।
पांचवें चरण के लिए सोमवार को सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हुआ है।
इस दौरान लखनऊ में वोट डालने को लेकर उत्साह दिखा। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में 53.94 प्रतिशत मतदान हुआ है।
ऐसे में युवाओं में खासकर जो पहली बार मतदान कर रहे थे उनमे मतदान करने की होड़ देखी जा सकती थी।
मतदान के दौरान सुबह से अच्छी-खासी लम्बी लाइन देखने को मिली। लोकतंत्र के महापर्व को लेकर हर आयु वर्ग के लोगों वोट डालने का अपार उत्साह देखने को मिला।
सोमवार को लोकतंत्र के इस उत्सव में हर कोई अपनी भागीदारी दर्ज कराने के लिए आगे नजर आया।
कुछ लोगों ने अपना काम छोड़ पहले मतदान करने के लिए आगे नजर आये। मतदाताओं ने अपना काम बखूबी निभाया है।
उधर लोकतंत्र के इस पर्व में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए अपने घरों से निकली और वोट डाले।
इसके साथ ही युवतियों ने भी मतदान में अपना रोल निभाया। वोट डालने के बाद युवाओं में सेल्फी लेने का उत्साह साफ देखा जा सकता था। मतदान करने की सेल्फी जुबिली पोस्ट को लगातार भेजी गई।
लखनऊ में शादी के पहले मौर्या परिवार के एक सदस्य ने मतदान कर एक अनोखी पहल की है।
लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा झेत्र में भी लोगो की मतदान जागरूकता देखने को मिली, रवि भूषण अस्थाना और उनकी श्रीमती बबिता ने जुबिली पोस्ट के साथ अपनी सेल्फी साँझा की।