लखनऊ। यूपी खेल विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न खेलों के स्पोर्ट्स हास्टल में प्रवेश की सीढ़ी माने जाने वाले केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत बुधवार से हो गयी है। इन शिविरों का संचालन 11 से 25 मई तक होगा। इसी क्रम में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लगे बालक व बालिका वॉलीबाल के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन खिलाड़ियों ने जोरदार अभ्यास किया।
शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि उपनिदेशक (खेल) एसएस मिश्रा ने शिविर का उद्घाटन किया गया तथा शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियो के मध्य वॉलीबाल भी वितरित की।
इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी संदीप गुप्ता व श्रीमती साधना सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी अखिल चौधरी एवं अन्य मौजूद रहे। अंत में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने सभी का आभार जताया।