Thursday - 14 November 2024 - 3:32 AM

भारत में ढहने के कगार पर है वोडाफोन

न्यूज डेस्क

भारत की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया का भविष्य खतरे में हैं। वोडाफोन ने कहा है कि भारत सरकार जब तक टेलीकॉम ऑपरेटरों पर ज्यादा टैक्स और चार्ज थोपती रहेगी तब तक उसका भविष्य अनिश्चित रहेगा। दरअसल वोडाफोन का इशारा स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज और लाइसेंस फीस की ओर था।

ब्रिटेन स्थित वोडाफोन समूह के सीईओ निक रीड ने कहा कि भारत में स्थिति काफी समय से चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। यदि सरकार ने कोई राहत नहीं दी तो क्या वोडाफोन का भारत में रहना उचित होगा? उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर स्थिति है।

गौरतलब है कि बीते महीने सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल को बड़ा झटका देते हुए उनसे केंद्र सरकार को 92 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा था। यह पैसा पुराने शुल्क के मद में दिया जाना था। इस मुद्दे को लेकर के दूरसंचार विभाग और दूरसंचार कंपनियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इन दोनों कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई थी।

सीईओ निक रीड ने कहा अप्रैल-सितंबर छमा ही में वोडाफोन के भारतीय कारोबार का परिचालन घाटा बढ़कन 69.2 करोड़ यूरो पर पहुंच गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 13.3 करोड़ यूरो था। रीड के मुताबिक छह माह में उसे 1.9 अरब यूरो का घाटा हुआ है। यह घाटा सुप्रीम कोर्ट द्वारा उद्योग के खिलाफ दिए गए फैसले की वजह से भी हुआ है। इस फैसले के बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है।

मालूम हो कि वोडाफोन और आइडिया ने 2018 में संयुक्त उपक्रम की घोषणा की थी। फिलहाल वोडाफोन के पास 30 करोड़ ग्राहक हैं जो कुल बाजार का 30 फीसदी है।

सीईओ निक रीड ने कहा कि वोडाफोन-आइडिया को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने सरकार से कहा है कि उसे पैसे के भुगतान के लिए समय देने में उदारता बरती जाए. उनका कहना था कि हालात ऐसे ही रहे तो वोडाफोन की भारत में और निवेश करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

यह भी पढ़ें : कभी मातोश्री था पावर सेंटर अब हर दर पर जा रहे हैं उद्धव

यह भी पढ़ें : UPPCL PF घोटाला: पीके गुप्ता के बेटे ने की थी दलाली, EOW कर रही पूछताछ

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com