जुबिली स्पेशल डेस्क
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। दरअसल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तब हडक़ंप की स्थिति पैदा हो गई जब जब विधानसभा भवन के गेट और चारदिवारी पर खालिस्तानी झंडे लगे हुए नजर आये।
घटना के प्रकाश में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देर किये बगैर झंडों को मौके पर जाकर उतार दिया। इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था। उधर पुलिस ने इस मामले पर कहा है कि वो इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि यहां पर काले झंडे लगाये जा रहे हैं।’
यह भी पढ़ें : बीटेक करने के बाद उसने छेड़ दिया साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया
धर्मशाला विधानसभा परिसर के गेट पर रात के अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाने वाली कायरतापूर्ण घटना की मैं निंदा करता हूं।
इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र ही होता है इसलिए यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) May 8, 2022
राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र ही होता है इसलिए यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है।
#WATCH Khalistan flags found tied on the main gate & boundary wall of the Himachal Pradesh Legislative Assembly in Dharamshala today morning pic.twitter.com/zzYk5xKmVg
— ANI (@ANI) May 8, 2022
यह भी पढ़ें : VIDEO: लड़की ने की हिंदू युवक से शादी तो परिजनों ने बीच सड़क पर लड़के को बेरहमी से मारा डाला
यह भी पढ़ें : इंदौर में शॉर्ट सर्किट से इमारत में लगी आग, 7 लोगों की मौत
उधर धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को देखा जाये तो इसमें साफ विधान सभा की बिल्डिंग पर खालिस्तानी झंडे नजर आ रहे हैं। हालांकि झंडे किसने लगाये ये पुलिस अब पता लगाने में जुट गई है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।
यह भी पढ़ें : आर्थिक अपराधों पर अंकुश के लिए योगी सरकार उठायेगी यह कदम
यह भी पढ़ें : लखनऊ: वजीरगंज कोर्ट में बमबाजी, 2 वकील घायल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया