Tuesday - 29 October 2024 - 4:53 AM

IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। आईपीएल के अगले सत्र की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है। आईपीएल-2021 की नीलामी 18 फरवरी को होनी है। भारतीय कट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ,BCCI) आईपीएल 2021 (IPL 2021 Auction) की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की अंतिम सूची की घोषणा कर दी हैं।

इस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स से खेल चुके सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव को भी इस नीलामी में शामिल किया गया है जबकि आस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी इस नीलामी में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:  317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो

ये भी पढ़ें:  UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट

इन खिलाड़ियों का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये के वर्ग में रखा गया है। इस नीलामी में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को भी इस बार आईपीएल खेलने का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सकेंगे जडेजा

ये भी पढ़े : CAL ने अंडर-23 ट्रायल मैचों के लिए खिलाड़ियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

अर्जुन तेंदुलकर का आधार मूल्य 20 लाख रुपये के वर्ग में रखा गया है। बात अगर विदेशी खिलाड़ियों की जाए तो शाकिब अल हसन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट,इंग्लैंड के जेसन रॉय और मार्क वुड को सबसे ज्यादा आधार मूल्य में शामिल किया गया है। bcci के अनुसार नीलामी का वक़्त दोपहर तीन बजे शुरू होगी।

इस नीलामी में 12 खिलाड़ी ऐसे जिनको डेढ़ करोड़ रुपये के आधार मूल्य के वर्ग रखा गया है। टेस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी और भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को तीसरे वर्ग में रखा गया है , इनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपये तय किया गया है।

चेन्नई सुपरकिंग्स
पर्स: 22.9 करोड़ रुपये
बची जगह: 7 (1 विदेशी)

दिल्ली कैपिटल्स
पर्स: 12.9 करोड़ रुपये
बची जगह: 6 (2 विदेशी)

कोलकाता नाईट राइडर्स
पर्स: 10.75 करोड़ रुपये
बची जगह: 8 (2 विदेशी)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
पर्स: 35.90 करोड़ रुपये
बजी जगह: 13 (4 विदेशी)

सनराइजर्स हैदराबाद
पर्स:10.75 करोड़ रुपये
बची जगह: 3 (1 विदेशी)

राजस्थान रॉयल्स
पर्स: 34.85 करोड़ रुपये
बची जगह: 8 (3 विदेशी)

बता दे कोरेना की वजह से पिछला आईपीएल इंडिया में नहीं हो सका था और यूएई में आयोजित किया था। हालांकि उम्मीद है कि इस बार का आईपीएल इंडिया में खेला जायेगा। भारत में लोग आईपीएल को ज्यादा पसंद करते है।

आईपीएल को लेकर भारतीय कट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ,BCCI) हमेशा उत्साहित रहता है। कोरेना काल में भी भारतीय कट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ,BCCI) ने आईपीएल कराया जो किसी नहीं सोचा था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com