पीएम मोदी की बायोपिक के अभिनेता विवेक ओबरॉय फिल्म पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिबंध लगने के बाद अब चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार को मैदान में उतारे हैं।
अभिनेता विवेक ओबरॉय ने रविवार को दिल्लीवासियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मोदी को वोट देने का आग्रह किया। ओबरॉय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निर्मित फिल्म को लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रदर्शित किए जाने से रोक दिया गया है।
https://www.instagram.com/p/BxFIlQEBkPJ/?utm_source=ig_embed
विवेक ने यहां ‘सातों सीटें मोदी को’ नामक एक कार्यक्रम में फिल्म उरी के मशहूर डायलॉग ‘हाउज द जोश?’ बोलकर एक नाटकीय मोड़ देने की कोशिश की। उन्होंने इसे मोदी का एक टच देने की कोशिश की और कहा, “क्या मैं ‘भाइयों और बहनों कहूं या ‘मित्रो’?”
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विवेक ने कहा, “अब समय आ गया है। अंग्रेजो भारत छोड़ो.” दिल्ली में मतदान 12 मई को होगा।
विवेक ने कहा, “मुंबई के लोगों ने सही दिशा में उंगली दिखाई है. मैं सही उंगली की बात कर रहा हूं। अब दिल्ली के लोगों की बारी है उंगली दिखाने की। इसलिए ‘सातों सीटें मोदी को’।
उन्होंने कहा, “भारत के इतिहास में जब भी किसी राजकुमार या बाहरी व्यक्ति ने देश पर शासन किया, चारों तरफ सिर्फ लूट हुई, लेकिन आज हम सभी एकजुट हैं। देश का हर नागरिक इसका हिस्सा है। ”
विवेक ने कहा, “हम सभी चौकीदार हैं, जो हथियारबंद और तैयार हैं। हम चौकीदार देश को लुटने नहीं देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत तय है। यह देश अब लुटेगा नहीं, उठेगा। ” ओबरॉय ने ‘हर हर मोदी, हर घर मोदी’, ‘भारत माता की जय’, ‘सातों सीटें मोदी को’ और ‘जय हिंद’ जैसे नारों के जरिए उपस्थित जन समूह में जोश भरने का काम किया।
सुखोई सुपरजेट 100 में लगी आग, 41 लोगों की मौत
उन्होंने कहा, “माधुरी दीक्षित का दिल धक-धक कर रहा है. लेकिन भारत का दिल क्या चाहता है? मोदी-मोदी। यदि मोदी जी देश के दिल की धड़कन है, तो निश्चित रूप से वह वापस प्रधानमंत्री बनेंगे। वह प्रधानमंत्री हैं और वह प्रधानमंत्री रहेंगे।”