न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। हिंदू धर्म का पवित्र स्थान वैष्णो देवी का नजारा बेहद अद्भुत है। यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में अगर आप भी परिवार के साथ वैष्णो धाम की तीर्थयात्रा करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको वैष्णो देवी के दर्शन के साथ ही जम्मू और कटरा के प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से देखने का भी मौका मिलेगा।
ये भी पढ़े: आखिर ऐसे कब तक चलेगी सरकार
यह टूर पैकेज दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए है जिसको मातारानी राजधानी टूर पैकेज का नाम दिया गया है। Irctctourism.com पर दी गई जानकारी के अनुसार तीर्थयात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन से रात 08:40pm बजे 3rd AC में यात्रा कर सकेंगे।
ये भी पढ़े: बच्चों के धरने से डरी सरकार
इस पैकेज में भोजन के साथ नाश्ता भी है। अगर आप सिंगल इस टूर पर जाते हैं तो आपको 7900 रुपए, डबल शेयरिंग में 6280 रुपए में प्रति व्यक्ति और अगर तीन लोग एक साथ जाते हैं तो 6105 रुपए प्रति व्यक्ति देना होंगे।
अगर आपके साथ 5 से 11 साल की उम्र का कोई बच्चा भी जाता है और आप उसके लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको 5205 रुपए और अगर अलग बेड नहीं लेते हैं तो आपको 4555 रुपए देने होंगे।
पैकेज में क्या है शामिल
- एसी 3-टियर में यात्रा।
- ग्रुप के लोगों के लिए गाड़ी से लाने ले जाने की व्यवस्था।
- यात्रा के दौरान खानपान की व्यवस्था।
- ठहरने वाले होटल में एसी सुविधा।
- कांड कंदोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, बाग बहू गार्डन की सैर।
- वैष्णोदेवी दर्शन के लिए यात्रा पर्ची खरीदने में मदद।
ये भी पढ़े: भारत में सामने आया कोरोना वायरस का पहला मरीज