जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. बापू भवन में खुद को गोली मारने वाले अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल की लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. विशम्भर ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने सर पर गोली मारी थी.
सचिवालय जैसी अति सुरक्षित जगह पर खुद पर गोली चलाये जाने की खबर से हर कोई हैरत में था. आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची और उन्हें लोहिया अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. उनके सर में फंसी गोली को डॉक्टरों ने आपरेशन करके निकाल दिया लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.
खुद पर गोली चलाने से पहले विशम्भर दयाल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. इसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बहन का ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. उन्नाव के औरास थाने में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने उन पर भी धाराएँ लगाईं थीं और आये दिन पुलिस उन्हें परेशान किया करती थी. विशम्भर ने अपने सुसाइड नोट में जो आरोप लगाये हैं उसकी जाँच लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह को दे दी गई है.
नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल को डॉक्टरों ने बचाने का हर संभव उपाय किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने विशम्भर दयाल को बहुत मिलनसार और सभ्य बताया है.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की महिला सिपाही कृष्ण मन्दिर के बाहर बेच रही है फूल
यह भी पढ़ें : जानिए अफगानिस्तान की ज़िम्मेदारी संभालने वाले दो प्रमुख तालिबान नेताओं के बारे में
यह भी पढ़ें : मुलायम ने दिया अखिलेश को जीत का मन्त्र
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
जानकारी के अनुसार जन्माष्टमी की वजह से दफ्तर में छुट्टी थी लेकिन अपर मुख्य सचिव ने ऑफिस बुला लिया तो वह पहुँच गए. वह इतने तनाव में थे कि दोपहर एक बजे अपने कमरा नम्बर 824 में खुद को गोली मार ली. उन्हें फ़ौरन सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन सिविल से उन्हें लोहिया रेफर कर दिया गया. अपर मुख्य सचिव खुद अस्पताल पहुँच गए. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन चार दिन बाद आज उनकी मौत हो गई.