Friday - 25 October 2024 - 8:15 PM

विराट …विराट…विराट का शोर लेकिन हो गया फ्लॉप शो

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम आखिरकार पांचवें मैच में पूरी तरह से भरा रहा है। दरअसल अभी तक खेले गए चार मैचों में दर्शकों का पूरी तरह से टोटा देखने को मिल रहा था लेकिन सोमवार को जब लखनऊ की टक्कर बेंगलुरु से हो रही थी तो स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था।

दरअसल विराट कोहली पहली बार इकाना स्टेडियम पर मैच खेलने के लिए उतरे हैं। उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए लखनऊ का क्रिकेट फैंस पूरी तरह से उतावला नजर आया।

आलम तो ये रहा कि मैच शुरू होने के बावजूद हजारों दर्शक स्टेडियम के बाहर ही डटे रहे और उनके समर्थन में नारे लगते हुए नजर आये जबकि स्टेडियम का नजारा भी पूरी से बदला हुआ नजर आया। अभी तक स्टेडियम में दर्शकों की भिड़ कम देखने को मिल रही थी लेकिन आरसीबी के मुकाबले में आज पूरा स्टेडियम भरा हुआ नजर आया।

आसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने ठोस शुरुआत की और इकाना स्लो पिच पर फ़ाफ़ डुप्लेसी और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 8.6 ओवर में 62 रन जोड़े लेकिन 45 हजार से ऊपर मौजूद दर्शकों को विराट के बल्ले से तूफानी खेल की उम्मीद थी लेकिन विराट कोहली भी इकाना की स्लो पिच पर बेबस नजर आये और 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर चलते बने।

इस दौरान उन्होंने तीन चौके भी जड़े। उनके आउट होते ही इकाना स्टेडियम में सन्नाटा जरूर पसर गया। हालांकि टीम इंडिया के बल्लेबाज और दिल्ली के निवासी विराट कोहली के फैंस ने उन्हें देखकर आरसीबी, आरसीबी चिल्लाना शुरू कर दिया तो स्टार बल्लेबाज ने अपने अंदाज से दिल जीत लिया। भीड़ को जोर-जोर से विराट…विराट के नारे लगाते सुना जा सकता था। भीड़ ने कोहली के नारे लगाए विराट ने उनका उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com