जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल विराट कोहली और दो सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लिया है।
अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं लेकिन हाइट बॉल सीरीज से अपना नाम वापस लिया है।
हालांकि टेस्ट सीरीज के लिए वो पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से पहले टी20 मैच के साथ शुरू होगा।
भारतीय टीम इस दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इसके साथ ही वो वन डे और टी-20 में सीरीज में नजर नहीं आयेंगे लेकिन इसके बाद होने वाली टेस्ट सीरीज में उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने इसकी पूरी जानकारी बीसीसीआई को भी दी है। कोहली के इस फैसले के बाद चयन समिति जल्द ही टीम इंडिया का एलान कर सकते हैं।
विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वो आगे रेड बॉल क्रिकेट खेलेंगे। इससे एक बात भी तय हो गई है कि वा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे पर सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेलेगी तो वहीं दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहा है। ऐसे में भारतीय टीम मजबूत टीम के साथ टेस्ट सीरीज में उतरना चाहेगी।
बता दें कि विश्व कप अब खत्म हो गया है। भारतीय टीम विश्व कप जीतने से चूक गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी है।
हालांकि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और लगातार दस मुकाबले जीतकर अपना लोहा मनवाया लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के विश्व कप जीतने के सपने को तोड़ दिया।भारतीय टीम को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। हालांकि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था और लगाातर दस मैच जीतकर एक नया इतिहास बनाया