जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा में अनबन की अटकलों के बीच बुधवार को विराट कोहली ने कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने यह भी कहा, उनका रोहित शर्मा के साथ कोई मसला नहीं और इस बात को लेकर वे पिछले दो साल से स्पष्टीकरण दे रहे हैं और अब भी कोशिश कर रहे हैं।
विराट कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्ऱेस में कहा कि उन्होंने बीसीसीआई से कभी भी रेस्ट के लिए नहीं कहा था। उन्होंने कहा कि वो दक्षिण अफ्ऱीका के खिलाफ टेस्ट सिरीज में रोहित शर्मा को मिस करेंगे।
यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया को मिली ये गुड न्यूज
यह भी पढ़ें : CDS रावत के हेलीकॉटर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन
26 दिसंबर से भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू हो रहा है। विराट कोहली ने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदार हैं।
कोहली ने कहा कि टेस्ट टीम को लेकर हुई बातचीत के बाद उन्हें बताया गया कि वो अब वनडे के कप्तान नहीं हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट कर विराट कोहली और रोहित शर्मा में कथित मतभेद की बात कही थी।
वहीं इस पूरे विवाद पर पूछे गए सवालों के जवाब में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है।
अजहरुद्दीन ने ट्वीट कर कहा था, ”विराट कोहली ने कहा है कि वो वनडे सिरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। रोहित शर्मा आगामी टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। खेल से ब्रेक लेना कोई नुकसान वाली बात नहीं है लेकिन फैसले का समय बेहतर होना चाहिए। इससे मतभेदों की खबरों को और हवा मिलेगी।”
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में दिनदहाड़े महिला सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या
यह भी पढ़ें : MLC चुनाव: महाराष्ट्र में शिवसेना को झटका तो कर्नाटक में BJP एक सीट से बहुमत से चूकी
यह भी पढ़ें : विराट और रोहित में कथित मतभेद के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?
बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘खेल बड़ा है और खेल से बड़ा कोई नहीं होता है। किसी खेल में और किस खिलाड़ी के बीच क्या चल रहा है, इस पर मुझे जानकारी नहीं है। इसके बारे में संबंधित एसोसिएशन ही बताएंगे।”
यह भी पढ़ें : संसद में लखीमपुर हिंसा मामले में SIT रिपोर्ट पर चर्चा चाहते हैं राहुल गांधी
यह भी पढ़ें : BCCI ने बताया-विराट वन डे में खेलेंगे या नहीं
यह भी पढ़ें : PM पर दिया था बयान, अब अखिलेश को आना पड़ा बैकफुट पर और देनी पड़ी सफाई
अनुराग ठाकुर ने यह बात बुधवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग के उद्घाटन के अवसर पर कही। मंगलवार को पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा था कि रोहित और विराट साथ नहीं खेल रहे हैं।