जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस (44) और विराट कोहली (31) की जोड़ी के बीच 62 रन की अच्छी भागीदारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से पराजित करते हुए पूरे अंक हासिल कर लिए।
आरसीबी ने लखनऊ के सामने मात्र 127 रन का लक्ष्य रखा। पिछले मैच में 257 रन बनाने वाली लखनऊ इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 19.5 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में पांचवे स्थान पर आ गई है, जबकि लखनऊ का शीर्ष पर पहुंचने का सपना टूट गया और वह तालिका में तीसरे स्थान पर कायम है।
दरअसल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जो कुछ हुआ उसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था।
इतना ही नहीं अब एक बार फिर लग रहा है कि दोनों के बीच अब पूरी तरह से दरार आ गई है। कल मैदान पर लखनऊ और आरसीबी के बीच मुकाबला चल रहा था लेकिन मैच के बाद विराट और गम्भीर दोनों ही लोग बीच मैदान में एक दूसरे से लड़ बैठ।
दोनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जबकि कुछ लोग वहां पर मौजूद थे उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि किस तरह से विराट कोहली और गम्भीर के बीच तीखी बहस हो रही थी। इसके बाद बीसीसीआई ने दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि मैच के बाद मैच के बाद सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे।
A BJP MP threatening Kannadigas pride RCB’s Virat Kohli. The People of Karnataka are ready to teach them a lesson on 13th May.pic.twitter.com/RqMpNijZGj
— Shantanu (@shaandelhite) May 1, 2023
इसी के बाद के विराट कोहली, लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर, लखनऊ के खिलाड़ी नवीन-उल-हक आपस में लड़ते देखे गए।
गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के मेंटर हैं। हालांकि, इस भिड़ंत से पहले दोनों ही लोगों ने हाथ भी मिलाया था लेकिन इसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हो गई। यह बहस इतनी तीखी थी बाकी प्लेयर्स और स्टाफ को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
वीडियो में लखनऊ टीम के अमित मिश्रा, विजय दहिया, केएल राहुल और बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी बीच-बचाव कराते हुए दिखे।
Everything after handshake here:
Virat Kohli vs Gautam GambhirBIGGEST RIVALRY IN CRICKET
Entertainment into 100#RCBVSLSG #ViratKohli pic.twitter.com/8SxxSKRByn
— aqqu who (@aq30__) May 1, 2023
विवाद पर हुआ बड़ा एक्शन
आईपीएल एक प्रेस रिलीज भी जारी और बताया कि विराट और गंभीर दोनों ही लोग आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 2 के दोषी पाए गए हैं। दोनों ही लोगों ने अपने अपराध को मान लिया है।
दोनों की 100 फीसदी मैच फीस कट गई है। विराट की 1.07 करोड़ मैच फीस (100 प्रतिशत) कटी है. वहीं गंभीर की 25 लाख (100प्रतिशत) मैच फीस कटी है।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन उल हक की भी 50 फीसदी मैच फीस (1.79 लाख रुपए) कट गई है। नवीन-उल-हक भी आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं।