स्पेशल डेस्क
विश्व कप में मिली हार के बाद से टीम इंडिया को लेकर तमाम तरह के सवाल किये जा रहे हैं। आलम तो यह रहा है कि टीम इंडिया के कुछ खिलाडिय़ों का करियर सेमी फाइनल में मिली हार के बाद से ही खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है।
इतना ही नहीं कोहली की कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा था लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है और विराट की कप्तानी अभी फिलहाल बरकरार है लेकिन वेस्टइंडीज जाने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आखिरकार मतभेद की खबरों पर अपनी जुब़ान खोलनी पड़ी। विराट कोहली ने इस मसले पर खुलकर बात करते हुए कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने ऐसी बातों का खंडन किया। उन्होंने साफ कहा कि मैंने भी बहुत कुछ सुना है।
मैं साफ करना चाहता हूं कि यदि खिलाडिय़ों के बीच अनबन होती तो जैसा शानदार प्रदर्शन हम पिछले तीन साल से कर रहे हैं, क्या ऐसा कर पाते। विराट ने कहा कि नंबर सात से लेकर नंबर एक टीम के रूप में हमारा सफर आपसी तालमेल शानदार हुए बिना संभव नहीं था। टीम केखिलाडिय़ों में मतभेद होने की बातों में कोई दम नहीं है।
कोच रवि शास्त्री ने भी कहा, यदि टीम में फूट होती तो वह लगातार ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाती। बता दें कि ऐसी खबरे आ रही थी कि सेमी फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया दो खेमों में बट गई है। एक खेमा रोहित शर्मा का है जबकि दूसरा ग्रुप विराट कोहली का है लेकिन अब इस मामले में विराट कोहली ने अब साफ कर दिया है।