स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। भारत पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप के सेमी फाइनल तक ही पहुंचा था लेकिन क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 में भारत जीत का दावा कर सकता है।
यह भी पढ़े : हेटमायर ने मारा छक्का, देखते रह गए कोहली
भारत टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर खिलाडिय़ों को तैयार कर रहा है। विराट कोहली ने टी-20 विश्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मुकाबले में हराने के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए कृष्णा टीम इंडिया में सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं। उन्होंने इस अवसर इस गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है।
यह भी पढ़े : इन आयुर्वेदिक तरीकों से करें मानसिक तनाव को दूर
हालांकि कृष्णा ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनकी गेंदों की रफ्तार चर्चा का विषय बनी हुई है।कृष्णा ने एमआरएफ पेस एकेडमी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा से कोचिंग ली है। विराट ने उनकी प्रतिभा को सराहा है और कहा है कि बहुत जल्द कृष्णा भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। विराट के अनुसार फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में कृष्णा का चयन हो सकता है।
कृष्णा पर एक नजर
कृष्णा ने अब तक 18 आईपीएल में 14 विकेट चटकाये है जबकि 41 घरेलू वन डे मुकाबले में 67 और प्रथम श्रेणी के 6 मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं।