न्यूज डेस्क
वर्ल्ड कप न जीत पाने के मलाल के बीच टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी है। आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान विराट कोहली की बादशाहत कायम है। टीम इंडिया और विराट कोहली आईसीसी की सूची में शीर्ष पर कायम हैं।
कोहली 922 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं वर्ल्ड कप की उपविजेता न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 913 अंकों के साथ दूसरे और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 881 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
भारत टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले, न्यूजीलैंड दूसरे, दक्षिण अफ्रीका तीसरे, इंग्लैंड चौथे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।
भारत की ओर से टेस्ट गेंदबाजों की सूची में रवींद्र जडेजा छठे और रविचंद्रन अश्विन 10वें नंबर पर हैं। टॉप 10 टेस्ट गेंदबाजों में दो ही भारतीय गेंदबाज शामिल हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दूसरे स्थान पर हैं। एंडरसन और पहले स्थान पर काबिज पैट कमिंस के बीच 16 अंकों का फासला है। तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा हैं।
ऑलराउंडर्स की बात करें तो भारत के जडेजा तीसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पहले और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर काबिज हैं।