स्पेशल डेस्क
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी मुकाबले में पराजित कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। रोचक बात यह है कि तीसरे मुकाबले में रिषभ पंत के फिट होने के बावजूद उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं दी गई है। दरअसल दोनों ही मुकाबलों में केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपना दम-खम दिखाया है।
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली के बयान से पंत के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। विराट ने केएल राहुल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी से भारत के पास एक बल्लेबाजी विकल्प बढ़ गया है।
इतना ही नहीं विराट कोहली ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि राहुल के विकेटकीपिंग करने से भारत के पास एक और बल्लेबाज को टीम में शामिल करने का विकल्प मिल गया है।
यह भी पढ़ें : सुस्त अर्थव्यवस्था के बीच बीजेपी ने कितना कमाया
कोहली ने कहा, कि इससे हमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेलने की आजादी मिलती है। टीम चुनने के वक्त यह एक बहुत बड़ा फैक्टर होता है।
यह भी पढ़ें :तो क्या बीजेपी दो सहयोगियों के साथ लड़ेगी दिल्ली चुनाव
कोहली ने कहा आप 2003 विश्व कप के दौरान राहुल द्रविड़ का उदाहरण ले सकते हैं जब उन्होंने विकेटकीपिंग करनी शुरू की थी। टीम का संतुलन ही ज्यादा बेहतर हो गया था और एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ टीम खेल सकती थी।
पंत ने आईपीएल 2019 में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 16 मैचों में 488 रन बनाए थे। इसमें तीन अर्धशतक शामिल थे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है।
इतना ही नहीं बीते कई महीनों से उनको लगातार मौका दिया जा रहा था लेकिन उनकी खराब बल्लेबाजी ने टीम की मुश्किलें बढ़ा कर रख दी थी। ऐसे में उनके चोटिल होने के बाद केएल राहुल से विकेटकीपिंग करायी गई जो टीम के लिए फायदा साबित हो रही है।