Thursday - 14 November 2024 - 5:05 AM

Video : विराट ने जॉनी बेयरस्टो से कहा-मुंह बंद करके बैटिंग करो

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत (146) के तूफानी शतक के बाद रवींद्र जडेजा (104) ने भी शतक लगाकर भारत को 416 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया।

इस वजह से टीम इंडिया की स्थिति बेहद मजबूत हो गई। जवाब इंग्लैंड ने अपने पांच विकेट केवल 84 रन रही गिर गए है।शुरुआती दो दिन में भारतीय टीम ने इस मैच में बढ़त बनाई हुई है और तीसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड जोरदार पलटवार किया है। इस दौरान एक तीखी बहस देखने को मिली है।

दरअसल तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तब इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज़ पर आए। कुछ देर बाद जब मोहम्मद शमी बॉलिंग करने आए तब विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो में कुछ बातचीत हुई और और यही बातचीत तीखी बहस में बदल गई।

जिसकी कुछ आवाज़ माइक पर भी आई. विराट कोहली कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो। जिसकी कुछ आवाज़ माइक पर भी आई। विराट कोहली कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो।

 

https://twitter.com/SkyCricket/status/1543536671966347264

इससे पूर्व विकेटकीपर ऋ षभ पंत के तूफानी और साहसिक शतक (146) तथा उनकी रवींद्र जडेजा (नाबाद 83) के साथ छठे विकेट के लिए 222 रन की मजबूत साझेदारी के सहारे इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ नाजुक हालत से उबरते हुए पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 338 रन बनाकर अपनी स्थिी को पूरी तरह से मजबूत कर लिया है।

टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाकर और मेजबान इंग्लैंड पर अच्छा खासा दबाव बना लिया है जबकि इंग्लैंड के पांच विकेट वर्षा प्रभावित दूसरे दिन शनिवार को 84 रन रही गिर गए है।

ऐसे में मैच का तीसरा दिन दोनों टीमों के लिए काफी अहम साबित हो सकता है। अगर भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम को 200 रन के अंदर रोक देती है तो वो आसानी से मुकाबला जीत सकती है क्योंकि मैच में अभी भी तीन दिन का खेल बचा हुआ है। खेल रुकने के समय इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट 60 रन पर गंवा दिए थे। खेल शुरू होने के बाद मोहम्मद सिराज ने जो रुट और मोहम्मद शमी ने जैक लीच के विकेट लेकर इंग्लैंड को गहरे संकट में डाल दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com