स्पेशल डेस्क
पहले टेस्ट में मिली हार को टीम इंडिया भुलाकर अगले टेस्ट की तैयारी में जुट गई है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अगले टेस्ट से पहले अपने बल्लेबाजों को खास हिदायत दी है।
दरअसल विराट ने साफ कर दिया भारतीय बल्लेबाजों को रक्षात्मक खेल के बजाये थोड़ा हमलावार खेल दिखाने की जरूरत है। विराट ने दूसरे टेस्ट से पूर्व रक्षात्मक खेल को लेकर कहा है कि विदेशी दौरों में इस तरह के खेल से कभी फायदा नहीं मिलता।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : टोक्यो ओलंपिक रद्द हो सकता है
कोहली ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम जिस भाषा का उपयोग करते हैं, उसे सही करना होगा। मुझे नहीं लगता कि सतर्क होने या बेहद सावधानी बरतने से मदद मिलेगी, क्योंकि ऐसे में हो सकता है कि आप अपने शॉट नहीं खेल पाओ।
यह भी पढ़ें : फिक्सिंग की फांस में PAK का ये खिलाड़ी
भारत के सबसे मजबूत तकनीकी बल्लेबाजों में से एक पुजारा भी यहां पर चल नहीं सके। उन्होंने कुछ ज्यादा ही रक्षात्मक बल्लेबाजी करने की कोशिश की और 81 गेंदों पर 11 रन का ही योगदान दे सके।
आलम तो यह रहा कि उन्होंने 28 गेंदों तक एक भी रन नहीं यही हाल हनुमा विहारी का भी रहा और 79 गेंदें खेलीं और 15 रन बनाए।
दूसरी ओर वन डे सीरीज में भारत की करारी शिकस्त हुई। ऐसे में उम्मीद थी टेस्ट में बेस्ट देगी टीम इंडिया लेकिन ऐसा अभी होता नहीं दिख रहा है। पहली पारी में भारत केवल 165 रन ही बना सकी है जबकि दूसरी पारी में भी यही हाल रहा।
विराट कोहली पहली पारी में 2 रन बनाये दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और 19 रन बनाकर ढेर हो गए। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है क्या सचमुच विराट अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। कुल मिलाकर अगले टेस्ट में भारत के वापसी की उम्मीद की जा रही है।