स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। प्रचंड फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर बैठ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक उनको आराम देने की बात कही जा रही है।
उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि विराट कोहली इस सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं। दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी होगी या नहीं इसपर भी भारतीय चयनकर्ताओं को तय करना है। कोहली लगभग लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ रेस्ट कर सकते हैं।
विराट ने अब तक पिछले साल अक्टूबर से भारत के 56 मैचों में से 48 में मैचों में अपना दम-खम दिखाया है। चयन समिति से मिली जानकारी के अनुसार उनको आराम दिया सकता है।
बांग्लादेश अगले महीने टी-20 और टेस्ट सीरीज़ खेलने भारत आएगा।
टी-20 सीरीज़ के मैचों का शेड्यूल
पहला टी-20- 3 नवंबर (दिल्ली)
दूसरा टी-20- 7 नवंबर (राजकोट)
तीसरा टी-20- 10 नवंबर (नागपुर)