स्पेशल डेस्क
क्रिकेट में अक्सर कोई परफेक्ट नहीं होता है। इतना ही नहीं कोई भी खिलाड़ी फॉर्म में रहे यह भी जरूरी नहीं है। सचिन से लेकर पोटिंग जैसे खिलाड़ी कभी न कभी आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं।
दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी अपनी फॉर्म और फिटनेस की वजह से अपने करियर के बुरे दौर से गुजरे हैं। इसका ताजा उदाहरण है टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली है।
विराट की फॉर्म इस समय उनका साथ नहीं दे रही है। नतीजा न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन है। विराट के बल्ले ने खामोशी की चादर ओढ़ी हुई है।
यह भी पढ़ें : ‘केम छो ट्रम्प’ नहीं ‘केम छो संगीता’ पूछिए सरकार !
वन डे सीरीज में भारत की करारी शिकस्त हुई। ऐसे में उम्मीद थी टेस्ट में बेस्ट देगी टीम इंडिया लेकिन ऐसा अभी होता नहीं दिख रहा है। पहली पारी में भारत केवल 165 रन ही बना सकी है जबकि दूसरी पारी में टीम इंडिया संघर्ष कर रही है।
विराट कोहली पहली पारी में 2 रन बनाये दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और 19 रन बनाकर ढेर हो गए। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है क्या सचमुच विराट अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : “भाईचारे की संस्कृति पैदा करना बुद्ध से कबीर तक यात्रा का उद्देश्य”
दूसरी ओर वन डे क्रिकेट में उनका खास योगदान नहीं रहा है। सचिन के बाद अगर किसी खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा होती है तो वो है विराट कोहली। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट इस समय एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं। टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली 7 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।
दूसरी पारी में कोहली ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े बीजे वॉटलिंग के हाथों लपके गए। तीनों प्रारूपों की नौ पारियों में केवल 201 रन ही बना सके हैं। विराट ने पिछले नवम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। इसके बाद उनकी फॉर्म थोड़ी खराब होती नजर आ रही है। अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।