जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में कप्तानी को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। विराट को लेकर भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने सख्त रवैया अपना रखा है।
आलम तो ये रहा कि विराट कोहली ने पहले टी-20 की कप्तानी छोड़ी और उसके बाद बीसीसीआई ने देर किये बगैर वन डे की कप्तानी से बेदखल कर दिया। इस दौरान विराट कोहली और बीसीसीआई के बयानों में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिला।
रोहित शर्मा को टीम इंडिया का वन डे और टी-20 का कप्तान नियुक्त किया है लेकिन इस समय वो चोटिल है। ऐसे में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नये उभरते हुए सितारे केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए नया कप्तान बनाया है।
इस टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को भी मौका दिया गया गया है। जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। वाशिंगटन सुंदर को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।
विराट ने अबतक 67 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें टीम को 40 में जीत और 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. विराट ने 95 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें 65 मुकाबलों में भारत को जीत मिली।
इसके साथ ही विराट कोहली को अब केएल राहुल के अंडर खेलना होगा। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला है। साल 2013 के बाद विराट कोहली धोनी की कप्तानी में खेलते आए है। हालांकि विराट 2013 में पहली बार कप्तानी करने से पहले वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के अंडर खेल चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।