- अखिलेश यादव ने घटना का कथित वीडियो भी ट्वीट किया है
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता और उनके समर्थकों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला प्रतापगढ़ के सांगीपुर विकास खंड में एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगमलाल गुप्ता के पार्टी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट की बात कही जा रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि संगमलाल गुप्ता की कई गाडिय़ों को पथराव और लाठी-डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में कई कार्यकर्ता और पुलिस के कई लोगों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की संपत्ति बढ़कर हुई 3.07 करोड़
यह भी पढ़ें : SC के ई-मेल्स में पीएम की तस्वीर पर कोर्ट ने जतायी आपत्ति
आरोप है कि कांग्रेसियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उधर अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और घटना का कथित वीडियो भी ट्वीट किया है।
यह भी पढ़ें : यूएन में इमरान ने छेड़ा कश्मीर राग तो भारत ने कहा-ओसामा को शहीद…
भाजपा सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, उसका ख़ामियाज़ा आज उसके ही सांसदों-विधायकों को भुगतना पड़ रहा है। ये अपने जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है।
उप्र भाजपा सरकार में क़ानून-व्यवस्था फ़रार है।
जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं होता। pic.twitter.com/0p25LDNEQz
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 25, 2021
अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, उसका खामियाजा आज उसके ही सांसदों-विधायकों को भुगतना पड़ रहा है. यह अपने जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है. यूपी की बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था फरार है।
जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं होता। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं बहस और मारपीट देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद पर भी लोगों ने हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के 43 शहर और शहरी समूह हुए रेस टू ज़ीरो में शामिल
यह भी पढ़ें : इस वैक्सीनेशन कैम्प में थी चॉइस कोवैक्सीन लगवाएं या कोविशील्ड
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी
इस दौरान बीजेपी सांसद ने बचने की पूरी कोशिश की है। वहीं मौके पर पुलिस भी मौजूद है और बीचबचाव करने की पूरी कोशिश की है लेकिन उन्हें खास सफलता हासिल नहीं होती है और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मारपीट करते नजर आ रहे हैं।