जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।
आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है जो भतीजे की बारात निकासी में नाच रहे फूफा की महज 5 सेकेंड में मौत का है। इसके बाद क्या था शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
https://twitter.com/AnandPanna1/status/1597555735583653888?s=20&t=rDhJdmi6PkVMSOxW-uHWaQ
शख्स की मौत का वीडियो (Viral Video) अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई दुखी हो गया है। हाल के दिनों इस तरह का मामला काफी देखने को मिल रहा है।
पूरी घटना बनारस की बतायी जा रही है जहां पर मंडुआडीह इलाके में ये दर्दनाक मामला सामने आया है। स्थानीय मीडिया की माने तो पियारी क्षेत्र के रहने वाले मनोज विश्वकर्मा (40 वर्ष) अपने साले के बेटे की बारात में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
ये बारात लखनऊ जाने वाली थी और सभी लोग खुश थे। इसी खुशी में लोग नाच रहे थे और फिर मनोज भी परिवार वालों के साथ खुशी में झूम रहे थे। तभी उन्हें अचानक चक्कर आया और फिर गिर गए इसके बाद वो फिर नहीं उठ सके।
उस वक्त सबको लग रहा था कि वो डांस का कोई स्टेप कर रहे हैं लेकिन जब वो गिरे तो इसके बाद जो खुशी थी वो फिर मातम में बदलते हुए देर नहीं लगी।
आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें पास के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनोज की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं डांस के समय वहां खड़ा परिवार का कोई शख्स वीडियो बना रहा था।