Saturday - 26 October 2024 - 4:33 PM

कैफ का Impossible कैच क्यों वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर

स्पेशल डेस्क

मुम्बई। तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (19 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद ऑलराउंडर इरफान पठान (नाबाद 57) और मोहम्मद कैफ (46) की शानदार पारियों के बदौलत भारतीय लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को पांच विकेट से पराजित कर Road Safety World Series (रोड सेफ्टी world सीरीज) टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़े : ICC Women’s T20 WC : टीम इंडिया की हार के ये रहे कारण

मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में कैफ का शानदार कैच भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। मोहम्मद कैफ ने दिलशान का शानदार कैच पकड़ा।

यह भी पढ़े : आज फिर गूंजेगा सचिन-सचिन-सचिन का नारा

https://twitter.com/sowkathkaif/status/1237454034660929538?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1237454034660929538&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2Find-vs-sl-mohammad-kaif-takes-stunning-diving-catch-shocked-everyone-see-viral-video-2193016

इस वजह से क्रिकेट फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की और उनके पुराने दिन याद करने लग गए जब उन्होंने अपनी फील्डिंग के दम पर पूरे विश्व में नाम कमाया था।

https://twitter.com/DoctorrSays/status/1237381443094851589?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1237381443094851589&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-mohammad-kaif-stunning-catch-of-tillakaratne-dilshan-light-up-stadium-watch-cricket-viral-video-3078059.html

श्रीलंका लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन ही बना सकी। इस स्कोर में कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (23) और कालूवितरणा (21) ने रन बनाये जबकि अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया।

जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसके तीन विकेट केवल दस रन के अंदर गिर गए लेकिन कैफ व पठान ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम को जीत तक पहुंचा दिया।

यह भी पढ़े : विराट पर भरोसा कायम, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

कैफ ने 45 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रनों की अहम पारी खेली जबकि पठान ने 31 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में छह शानदार चौके और तीन बेहतरीन छक्के उड़ाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com