जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो है महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार को एक ऑटो रिक्शा चालक ने कॉलेज की 21 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार को एक ऑटो रिक्शा चालक ने कॉलेज की 21 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो छात्रा ने उसको जवाब देने की कोशिश की तो आरोपी आटो रिक्शा चालक आरोपी ने उसे गाड़ी के साथ करीब 500 मीटर तक घसीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें-Video :पहले पकड़े हाथ फिर खींचा बाल उसके बाद जो हुआ …
ये भी पढ़ें-जोहोर कप : भारतीय टीम की कमान UP के उत्तम को, देखें पूरी डिटेल
‘ये भी पढ़ें-लड़की को लिफ्ट मांगना पड़ा भारी, रेप करने के बाद किया ये काम…
इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को हो गई है और सीनियर इंस्पेक्टर जयराज राणावारे ने कहा कि ऑटो चालक ने छात्रा को देखकर कुछ अभद्र टिप्पणी की।
इसके बाद छात्रा ने उसे सबक सिखाना चाहा तो ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने उसका हाथ पकड़ लिया और कुछ दूर तक उसे घसीटता ले गया। जब छात्रा गिर गई तब ऑटो ड्राइवर उसे छोडक़र वहां से भाग निकला। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया और उसको जल्द पकड़ा जायेगा।