Saturday - 19 April 2025 - 11:26 AM

LSG MATCH से पहले वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज डबल हेडर में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा, जबकि राजस्थान के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो राजस्थान रॉयल्स कैंप का बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इस टीम में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। क्या खिलाड़ियों के बीच मतभेद हैं? क्या टीम के कप्तान संजू सैमसन और कोच राहुल द्रविड़ के बीच बातचीत बंद हो गई है? क्या दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई है?

दरअसल, यह वीडियो पिछले मैच में हार के बाद राजस्थान के डगआउट का है। इसमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि टीम में पूरी तरह से दरार आ गई है और द्रविड़ व संजू सैमसन के बीच बातचीत नहीं हो रही है। मामला बढ़ता देख अब कोच द्रविड़ को सामने आकर सफाई देनी पड़ी।

मैच से पहले प्रेस के सामने आए कोच राहुल द्रविड़ ने उन खबरों को निराधार करार दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि उनके और संजू सैमसन के बीच अनबन है। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, “मुझे नहीं पता कि ऐसी खबरें कहां से आती हैं। संजू और मैं एक ही पेज पर हैं। वह राजस्थान रॉयल्स टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वह टीम के हर चर्चा और फैसले में शामिल होता है।”

ये भी पढ़े : IPL 2025 : क्या होता है ‘बैट घोटाला’? सरेआम गेंदबाजों के साथ हुआ धोखा

ये भी पढ़े : धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !

उन्होंने आगे कहा, “अगर आप मैच हारते हैं, तो आपको आलोचना झेलनी पड़ती है। हम अपने प्रदर्शन पर सवाल उठा सकते हैं, लेकिन ऐसी निराधार बातों पर कुछ नहीं किया जा सकता। टीम का माहौल बहुत अच्छा है। मैं खिलाड़ियों की मेहनत से बहुत प्रभावित हूं। लोग नहीं समझते कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, तो उन्हें भी कितनी तकलीफ होती है।”

कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का केंद्र बना हुआ है और लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच से पहले राजस्थान पर दबाव साफ नजर आ रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com