Friday - 4 April 2025 - 10:58 AM

विपुल शाह और सुदीप्तो सेन ने फिर मिलाया हाथ, अब ला रहे ‘बस्तर’ की सच्ची कहानी

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबई. बॉलीवुड में बीते दिनों ‘दि केरल स्टोरी’ की खूब चर्चा थी. फिल्म के कंटेंट को लेकर एक तरफ खूब विवाद हुआ तो दूसरी तरफ फिल्म ने कमाई के नए आंकड़े को पार किया. ​सुदीप्तो सेन व विपुल अमृतलाल ने एक बार फिक हाथ मिला लिया है शाह. अब यह डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की जोड़ी एक और नई फिल्म लेकर आ रही है. इस फिल्म का टाइटल है ‘बस्तर’, जो सच्ची कहानी पर आधारित है.​ फिल्मा पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फिल्म ‘दि केरल स्टोरी’ अदा शर्मा की ​इस फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाते हुए 200 करोड़ से ज्यादा का​ बिजनेस किया. फिल्म की सफलता के बाद अब सुदीप्तो और अमृत एक और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल ‘बस्तर’ है.

5 अप्रैल को होगी रिलीज

विपुल और अमृतलाल की जोड़ी की यह फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म की स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म में एक बार फिर अदा शर्मा अलग किरदार में दिखेंगी. फिल्म के पोस्टर में ‘बस्तर’ रेड कलर फोंट में नजर आ रहा है. इसके साथ लिखा गया है, ‘हिडन ट्रूथ देट विल टेक दि नेशन बाय अ स्ट्रोम’. फिल्म के पोस्टर के साथ ही इसकी चर्चा बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिजली के खंभे ने ली महिला की जान, शॉक्ड रह गए लोग

जानें अबतक की फिल्मों के नाम 

बता दें कि विपुल अमृतलाल शाह, ‘आंखें’, हॉलिडे, फोर्स, कमांडो, ‘वक्त’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘द केरल स्टोरी’, ‘सनक’, ‘ह्यूमन’ जैसी फिल्में अब तक दर्शकों के सामने ला चुके हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com