लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विपिन चंद्रा (15 रन पर चार विकेट) की गेंदबाजी से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने द्वितीय गुरचरन कौर साहनी स्मारक सीनियर डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में ध्रुव क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए।
एनआर स्टेडियम में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 140 रन बनाये। टीम ने एक समय 58 रन पर छह विकेट गवां दिए थे जिसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज प्रशांत श्रीवास्तव (नाबाद 73 रन, 73 गेंद, सात चौके, दो छक्के) ने टीम को संभाला। वहीं अंश यादव ने 15, शिवांश कपूर ने 14 व अंशित शुक्ला ने 13 रन बनाये।
आरईपीएल क्रूसेडर्स से विपिन चन्द्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 2 मेडन पफेंकते हुए 15 रन देकर चार विकेट झटके। कृतज्ञ सिंह, विजय यादव और प्रियांशु श्रीवास्तव को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में आरईपीएल कू्रसेडर्स ने 27.1 ओवर में पांच विकेट गंवाकर जीत के पर 141 रन बना लिये। प्रियांशु श्रीवास्तव (नाबाद 54 रन, 71 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। विपिन चन्द्रा ने 24 तथा हिमांशु सिंह और कृतज्ञ सिंह ने 23-23 रन का योगदान दिया। अंश यादव, प्रशान्त श्रीवास्तव, मिलन यादव, दीपक यादव और अंशित शुक्ला कोे एक-एक विकेट मिला।