- मुठभेड़ स्थल से जवानों द्वारा 6 नक्सलियों के शव बरामद
- मौके से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं
जुबिली स्पेशल डेस्क
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सोमवार की सुबह सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ की खबर है। इस मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक सीमावर्ती इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की होने की खबर किसी ने दी थी।
इसके बाद छत्तीसगढ़-तेलंगाना पुलिस के साथ डीआरजी व सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान चलाया और फिर दोनों तरफ से जोरदार मुठभेड़ के बाद छह नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।
छह नक्सलियों को ढेर होने की खबर है। माओवादियों में चार महिला व दो पुरुष ढेर हुए है। हालांकि मारे नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। सभी के शवों को सुकमा लाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को इन शवों का पंचनामा व शिनाख्ती की जायेगी।
इस पूरे ऑपरेशन पर सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया है कि सीमावर्ती इलाके में 50-60 की संख्या में नक्सलियों के होने की खबर मिली थी। बताया जा रहा है कि ये नक्सली कसटारम पुलिस थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे लेकिन उससे पहले इन्हें मार गिराया गया है।
उन्होंने जानकारी दी है कि किसटारम डीआरजी, तेलंगाना ग्रे-हाउंड फोर्स, सीआरपीएफ बटालियन व कोत्तागुड़म जिला बल का संयुक्त ऑपरेशन लांच किया गया था। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने ग्रे-हाउंड और सीआरपीएफ की टीम पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी फायरिंग की।
हालांकि कुछ नक्सली जंगल का फायदा लेकर वहां से फरार हो गए है। एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि फोर्स ने सर्चिंग अभियान के दौरन छह नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इस दौरान मौके से 4 रॉकेट लॉन्चर, 2 थ्री नॉट थ्री रायफल, 3 भरमार बंदूक सहित विस्फोटक व नक्सल सामग्री बरामद भी की गई है।