जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब पर की गई बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की आपत्तिजनक टिप्पड़ी के बाद भी उनकी गिरफ्तारी न किये जाने की वजह से मुसलमानों का गुस्सा उबाल पर है. पिछले शुक्रवार को हुई कानपुर हिंसा के बाद 10 जून को देश के विभिन्न स्थानों पर जुमे की नमाज़ के बाद लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार से इन नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की. विरोध की आग पश्चिम बंगाल तक पहुँच चुकी है. मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है.
पश्चिम बंगाल सरकार ने मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों में मंगलवार तक इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का फैसला किया है. हावड़ा में शुक्रवार को जिन स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे वहां शनिवार को शान्ति बनी रही. प्रभावित जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. रेलवे स्टेशनों के आसपास भी पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगाई गई है.
हावड़ा के पांचला बाज़ार इलाके में शनिवार को फिर से हिंसा की सूचना मिली. कई घरों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. बीजेपी दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो वह उन्हीं से भिड़ गए. पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और बाद में आंसू गैस के गोले छोड़े. भीड़ ने दोमजूर इलाके में थाने को फूंक दिया. इसमें एक दर्जन पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. राज्य सरकार ने हिंसा के बाद कई पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में उपद्रव, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस
यह भी पढ़ें : कानपुर हिंसा मामले में बुल्डोजर का एक्शन शुरू
यह भी पढ़ें : दिल्ली से बंगाल तक जुमे की नमाज़ के बाद मुसलमानों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : अलविदा दादा : तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई